लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार शाम दिल्ली के हौज काजी चौक पर आयोजित जनसभा में आप और भाजपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली की जनता से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया।
राहुल ने कहा कि जब दिल्ली को जरूरत पड़ती है तब भाजपा और आप के शीर्ष नेता नजर नहीं आते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी हर समय लोगों के साथ खड़ी रहती है। आप मुखिया अचानक आए और बोले कि नई राजनीति लाऊंगा, भ्रष्टाचार को मिटाऊंगा, भाईचारा लाऊंगा। यमुना और दिल्ली का पानी साफ करूंगा। बोतल को दिखाते हुए कहा कि ये आपका पीने का पानी है। आप मुखिया ने कहा था कि पांच साल में यमुना साफ कर उसका पानी पीऊंगा। अगर वे इसी पानी को पी लें तो अस्पताल पहुंच जाएंगे। राहुल ने कहा, आप की शीर्ष टीम में नौ लोगों की फोटो है। इनमें कोई नेता दलित, पिछड़ा, मुसलमान, सिख वर्ग से नहीं आता।