यूपी के सीतापुर में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से शादी कर ली। कई वर्षों से चल रहे प्रेस प्रसंग के बाद सदरपुर लालापुर पिपरी गांव निवासी जीनत और जितेंद्र ने मंदिर में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। जानकारी के अनुसार जीनत के पिता का नाम रईस है।
जानकारी के अनुसार कई सालों से जीनत और जितेंद्र एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इसके बाद जीनत से धर्म परिवर्तन कर अपना नाम आरती रख लिया और सेउता गांव स्थित सोनासर देवी मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों ने जब जीनत से पूछा कि उसने किसी दबाव में आकर धर्म परिवर्तन किया है तो जीनत ने इस सवाल कोई जवाब नहीं दिया।