बूढ़ानाथ चौक पर होगी मां बुढ़िया काली की आरती
भागलपुर के परबत्ती काली पूजा समिति ने प्रतिमा विसर्जन की टाइम लाइन प्रशासन को दी है। अध्यक्ष ज्योतिष मंडल ने प्रशासन को बताया कि परबत्ती की मां बुढ़िया काली की आरती इस बार बूढ़ानाथ चौक पर होगी। केंद्रीय काली पूजा महानगर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि इस वर्ष विसर्जन शोभायात्रा के समय में बदलाव किया गया है।