श्रीराम मंदिर अयोध्या की यात्रा के लिए खास तौर पर चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार को भागलपुर लौट आयी। स्टेशन पर यात्रियों का बाजे-गाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया जिसका नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।
सभी जय श्री राम के उद्घोष लगा रहे थे और यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।इसके बाद भागलपुर पहुंचे श्रद्धालु अभिभूत भी दिखाई दे रहे हैं.
रेलवे प्रशासन का भरपूर सहयोग
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की भगवान राम के दर्शन के लिए लोगों में काफी उत्साह है और हर कोई अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करने को उत्सुक नजर आये । हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है जिसने न केवल राम मंदिर आंदोलन देखा है बल्कि अयोध्या में दिव्य-भव्य राम मंदिर को बनते भी देखा है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रकाश साह, रितेश घोष, विनीत भगत, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता ने श्रद्धांलु का अंग वस्त्र एवं पुष्प बरसाकार स्वागत किया