‘अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार ने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ भय और अराजकता दी’, पीएम मोदी का जोरदार हमला

14 58 204387629pti09 19 2024 000181b

**EDS: IMAGE VIA PMO** Srinagar: Prime Minister Narendra Modi being felicitated during a public meeting ahead of the second phase of Jammu and Kashmir Assembly elections, in Srinagar, Thursday, Sept. 19, 2024. (PTI Photo) (PTI09_19_2024_000181B)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के दौरे पर हैं। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में केवल भय और अराजकता लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र अब उनके नियंत्रण में नहीं रहेगा, क्योंकि स्थानीय युवा अब उन्हें चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने इन तीनों परिवारों पर यह विश्वास करने का भी आरोप लगाया कि किसी भी तरह से सत्ता हथियाना और जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके वैध अधिकारों से वंचित करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तीनों परिवार सोचते हैं कि किसी भी तरह से सत्ता हथियाना और फिर आप सभी को लूटना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। उनका राजनीतिक एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके वैध अधिकारों से वंचित करना रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को केवल भय और अराजकता दी है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन परिवारों की गिरफ़्त में नहीं रहेगा…अब हमारे युवा उन्हें चुनौती दे रहे हैं। जिन युवाओं को उन्होंने आगे बढ़ने नहीं दिया, वे उनके खिलाफ़ खड़े हो गए हैं।”

कांग्रेस-एनसी-पीडीपी ने सिर्फ विभाजन किया- पीएम मोदी

मोदी ने विभाजन पैदा करने के लिए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की आलोचना की और कहा कि भाजपा सभी को एकजुट कर रही है और ‘दिल’ और दिल्ली के बीच की खाई को पाट रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस-एनसी-पीडीपी ने सिर्फ विभाजन किया। लेकिन भाजपा सभी को एकजुट कर रही है। हम ‘दिल’ और दिल्ली के बीच की दूरी को पाट रहे हैं।” पीएम मोदी ने दावा किया कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार ने लोकतंत्र में युवाओं के विश्वास को नष्ट कर दिया है, लेकिन अब युवाओं को एहसास हो रहा है कि केवल उनका वोट ही वास्तविक परिवर्तन ला सकता है।

पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल गया- PM

पीएम मोदी ने कहा, “यहां के तीन परिवार जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं। वे अपने परिवार के अलावा किसी और को आगे नहीं आने देना चाहते। वरना, उन्होंने पंचायत, बीडीसी और डीडीसी के चुनाव क्यों रोके थे? उन्हें लगता था कि इससे राजनीति में नए लोग उभरेंगे और उनके परिवार की सत्ता को चुनौती देंगे। उनके स्वार्थ का नतीजा ये हुआ कि यहां के युवाओं का लोकतंत्र से विश्वास उठने लगा। उन्हें लगने लगा कि वो वोट दें या न दें, ये तीनों परिवार सत्ता में जरूर आ जाएंगे। पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल गया है… यहां के युवाओं में ये विश्वास पैदा हुआ है कि सिर्फ उनका वोट ही असली बदलाव ला सकता है।”

तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, बाकी दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts