सूरत के लाल भाई कंट्रेटर स्टेडियम में शनिवार और रविवार को होने वाले सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में अभिषेक शानू कंमेंट्री करके एक बार फिर खुद को साबित करेंगे और अपने आवाज़ से देशभर के लाखों-करोड़ो लोगों का दिल जीतने वाले अभिषेक ने बताया इस मैच का सीधा प्रसारण सूरत स्टेडियम से जियोहॉटस्टार और सोनी स्पोर्ट्स 3 पे किया जायेगा, भ्रमरपुर भागलपुर के लाल अभिषेक शानू लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। पहले जहां अभिषेक शानू ने एशिया कप समेत कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कमेंटेटर कमेंट्री करते नजर आए हैं वहीं अब एक और बडी जिम्मेदारी अभिषेक को मिली है। इस लीग में बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजीवुड के कई स्टार जैसे सलमान खान, सुनील शेट्टी, मनोज तिवारी, सोहेल खान, रितेश देशमुख, बोबी देओल, सोनू सूद जैसे दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भारत की गैर-पैशेवर पुरूष क्रिकेट-लीग है। इसमें भारतीय सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों के आठ बड़े अभिनेताओं द्वारा चुनी गयी आठ टीमें भाग लेती हैं।विदित हो कि अभिषेक ने इससे पहले इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैचों में आईपीएल में वे 2022 में आयोजित हुए एशिया कप में कमेंट्री किया है इसके साथ ही कम उम्र में ही उन्होंने कई उपलब्धि हासिल की है। अभिषेक शानू भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। अभिषेक बताते है कि उनके ऊपर भ्रमरपुर की सिद्धपीठ माँ दुर्गा की कृपादृष्टि है जिससे वो लगातार नए आयामों को छू रहे हैं। अभिषेक को इस उपलब्धि पर देशभर से बधाई मिल रहा और अभिषेक ने इस उपलब्धि के बाद अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.