भागलपुर। नाथनगर थाना क्षेत्र के चर्चित जवाहर यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित अपराधी बाबूटोला निवासी विक्रम यादव को नाथनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बुधवार को जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि कांड में सात नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। इस घटना में पांच अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। दो शेष बचे अभियुक्त में एक विक्रम यादव की गिरफ्तारी मंगलवार को की गई है। एक और अभियुक्त घटना के बाद फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि विक्रम यादव की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कुल सात केस का आपराधिक इतिहास भी विक्रम के विरुद्ध विभिन्न थाने में दर्ज हैं।