होटल बिग डैडी गोलीकांड में फरार चल रहे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के साले दिलीप मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दिलीप मंडल अपने रिश्तेदारों के साथ नाटकीय ढंग से भागलपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में पहुंचा और सरेंडर कर दिया। गोलीकांड में नामजद होने के बाद से जेडीयू विधायक का साला फरार चल रहा था।
दरअसल, पिछले साल 12 दिसंबर को जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष कुमार के होटल बिग डैडी परिसर के पास बाउंड्री निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर शास्त्री, उनकी पत्नी माधुरी प्रसाद और शरत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायल प्रापर्टी डीलर के बयान पर इस मामले में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, उनके बेटे आशीष, विधायक के साले दिलीप मंडल समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में अधिकांश आरोपी बेल पर हैं जबकि जेडीयू विधायक का साला दिलीप मंडल गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भाग रहा था। पुलिस की दबिश से परेशान होकर गुरुवार को दिलीप मंडल नाटकीय ढंग से कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया।