BiharPatna

पटना में लगेगी अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा, CM नीतीश कुमार ने शिलापट को लेकर दिए खास निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेहरू पथ स्थित निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण किया. यहीं पर अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा लगाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान सीएम ने निर्माण कार्यों की जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया की अबुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवंबर को है उससे पहले इस पार्क का निर्माण और प्रतिमा लगाने का काम पूरा हो जाना चाहिए.

शिलापट को लेकर खास निर्देश: सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पार्क के शिलापट पर अबुल कलाम आजाद साहब के देश की आजादी में योगदान, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी अंकित करायें, जिससे लोग उनके बारे में जान सकें. मुख्यमंत्री ने हार्डिंग रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल का भी निरीक्षण किया.

11 नवंबर से पहले प्रतिमा लगाने की तैयारी:मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की और अन्य लोगों की प्रतिमा तो लग गई है. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की भी प्रतिमा 11 नवंबर से पहले लग जाएगी. वहीं 11 नवंबर को उनके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी. अब उनकी प्रतिमा जब यहां लग जाएगी तो लोगों को उनके बारे में जानकारियां भी मिलने लगेगी.

“हम लोगों ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व के लिए काफी काम किया है. अन्य लोगों की प्रतिमा तो लग ही गई है, अब उनकी भी प्रतिमा 11 नवंबर से पहले लग जाएगी.”– नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पार्क का निर्माण पूराः बता दें कि राजधानी पटना के नेहरू पथ में ही पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा और पार्क भी है. अब इसी पथ में देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की भी प्रतिमा स्थापित हो रही है और पार्क का भी निर्माण कर लिया गया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास