Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, सुहेलदेव एक्सप्रेस के 2 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

ByKumar Aditya

नवम्बर 1, 2023
GridArt 20231101 160805763 scaled

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया है। सुहेलदेव एक्सप्रेस के 2 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। ये ट्रेन गाजीपुर से दिल्ली जा रही थी।

आंध्र प्रदेश में भी हुआ था रेल हादसा

हालही में आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया था। यहां 2 ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा घायल थे। जो पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी थी, वह विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी।

आंध्र प्रदेश में क्या हुआ था?

विशाखा से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल की कमी के कारण कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में पटरियों पर रुक गई थी। उसी समय उसके पीछे आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई थी।  रेलवे बोर्ड ग्रुप में डीआरएम सौरभ प्रसाद ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी थी।

ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गए थे। इससे पूरे इलाके में अंधेरा हो गया था। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *