कन्नौज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के बेकाबू स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में ट्रक से जा टकराई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सैफई मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टरों और दो स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक डॉक्टर को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे आगरा निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार, बरेली निवासी डॉ. नरदेव, बिजनौर के मूल निवासी स्टोर कीपर राकेश कुमार, भदोही के लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार मौर्य और मुरादाबाद के डॉ. जयवीर सिंह साथी डॉ. केतन के भाई की शादी में शामिल होने मंगलवार शाम लखनऊ गए थे। तड़के तीन बजे सभी स्कॉर्पियो से वापस सैफई के लिए निकले। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा क्षेत्र में स्कॉर्पियो अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। यहां गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद वाहन में फंसे सभी लागों को पुलिस ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पांचों को मृत घोषित कर दिया गया।