Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में हादसा, पूर्व विधायक की गाड़ी ने बच्ची को मारी टक्कर, मौके पर मौत, ड्राइवर अरेस्ट

BySumit ZaaDav

सितम्बर 12, 2023
GridArt 20230912 132438725

राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पूर्व विधायक की कार से टक्कर लगने के बाद नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसा सोमवार की दोपहर साढ़े बारह बजे कोतवाली थाना इलाके के हड़ताली मोड़ के समीप हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ले गाड़ी को जब्त करने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार विक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार सिंह की गाड़ी से बच्ची को टक्कर लग गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उस गाड़ी में पूर्व विधायक अनिल कुमार खुद गाड़ी के अंदर बैठे थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। लोगों के भीड़ को हटाने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यातायात ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व विधायक अनिल कुमार की गाड़ी (JH01-DH-3333) को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के संबंध में गांधी मैदान यातायात थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने विधायक के गाड़ी को जप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *