गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हादसा, बस खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत, 27 घायल
उत्तराखंड के गंगनानी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया है। यहां एक बस के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है और 27 लोग घायल हैं। इस दौरान एक यात्री लापता है। बस में कुल 35 लोग सवार थे। बस गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी नजर रखने को कहा है।
उत्तरकाशी की तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत आने वाले गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर बात की और घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रहने के लिए कहा गया है। गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.