सोन नदी में नहाने के दौरान हादसा, डूबने से जीजा-साले की मौत

GridArt 20230716 145500880GridArt 20230716 145500880

बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव स्थित सोन नदी में डूबने से जीजा-साले की मौत हो गयी. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. मृतकों में चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव निवासी मो. आजम का 22 वर्षीय पुत्र मो.साबिर आलम और झारखंड के बोकारो जिला के माराफरी थाना क्षेत्र के सिमंडी निवासी मो. शहाबुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम आलम शामिल है।

नहाने के दौरान सोन में ये हादसा हो गया. जिसमें मो.सद्दाम का छोटा भाई शहजाद किसी तरह बच निकला. हादसे का कारण पोकलेन मशीन से बालू की कटाई के कारण बना गड्ढा बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि दोनों गड्ढे में चले गए थे, जिससे डूब गए और मौत हो गयी।

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों और लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटो के अथक प्रयास के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया. नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि झारखंड के बोकारो निवासी सद्दाम की बहन की शादी चांदी के कोसिहान गांव में हुई है. उस कारण सद्दाम अपने भाई के साथ एक रोज पहले ही अपनी बहन एक घर आया था. मंगलवार को सोन में नहाने के लिए तीन लोग साथ गए थे. जहां नहाने के दौरान हादसा हो गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp