मधुबनी में अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचते ही बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

GridArt 20240531 210455480

बिहार में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने बाइक एजेंसी में काम करने वाले एक अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के राम चौक कंटाही मोहल्ले की है. बीती रात बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवर गांव निवासी पांडिट साहके पुत्र धीरज कुमार साह के रूप में हुई है. मृतक अकाउंटेंट एजेंसी से ड्यूटी का निर्धारण अपने घर जा रहा था. घर के सीढ़ी पर चढ़ते ही अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. वहीं फोन चलाते-चलाते वह गिर गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया है।

छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

पारिवारिक विवाद का हो सकता है मामला: प्रथम दृष्टया घटना का वजह पारिवारिक विवाद व जमीन का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलवक्त पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया वह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. ऐसे में पुलिस के सामने इस मर्डर केस को जल्द सॉल्व करना बड़ी चुनौती है।

सहरसा में शिक्षक की हत्या: बता दें कि सहरसा में भी अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. सहरसा में स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास की है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.