नवगछिया,नारायणपुर। इस्माईलपुर थाना के भिट्टा में शराब पीने के विरोध करने पर गाली गलौज करने एवं गोलीबारी करने का आरोपी कारे लाल यादव पिता ढोली यादव घर भिट्टा इस्माईलपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसपी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि 28 जुलाई 2024 को भिट्टा निवासी मुरारी यादव पिता उमेश यादव के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। वहीं नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत गनौल गांव निवासी शराब तस्कर भूखल सहनी उर्फ नीरो सहनी को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात में गिरफ्तार किया।
गोलीबारी और गाली गलौज करने का आरोपी धराया


Related Post
Recent Posts