भागलपुर : 4 साल पूर्व महिला की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

ArrestedArrested

भागलपुर : कजरैली थाना पुलिस ने गुरुवार को गौराचौकी से महिला की हत्या के आरोपी फंटुश यादव पिता गिरधारी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला 20 अक्टूबर 2020 का, मधुसुदनपुर थाना में दर्ज महिला रुबी देवी के अपहरण से जुड़ा है। 27 अक्टूबर को क्षेत्र के बेलशिरा बिजली बहियार से कजरैली पुलिस ने सिरकटी महिला का अज्ञात शव बरामद किया था।

समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद मृतका का भाई चूड़ी और साड़ी से अनुमान लगाया कि मृतका मेरी बहन है। उसी समय मृतका के भाई गुड्डू शर्मा मामले की जांच और कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी को आवेदन दिया था। जांच में मृतका के पति शंभू शर्मा पर केस दर्ज हुआ। वर्ष 2023 में जब शंभू की गिरफ्तारी हुई तो उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया था कि पत्नी की हत्या मैंने ही गौराचौकी के फंटूश यादव को दो लाख रुपये देकर कराई थी। क्योंकि मेरी पत्नी और साला मेरा जमीन अपने नाम कराना चाहते थे। कजरैली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया, फंटूश यादव की गिरफ्तारी उसके घर गौराचौकी से हुई है। वह सरस्वती पूजा में घर आया हुआ था। तीन साल से वह फरार था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp