यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक का आरोपी भागलपुर के नवगछिया से गिरफ्तार

GridArt 20240301 214634296

भागलपुर। उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए नवगछिया जेल के सिपाही नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि नवगछिया का सिपाही पेपर लीक में शामिल है। इसके बाद टीम ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर नीरज को गिरफ्तार कर लिया। बेतिया का रहने वाला नीरज नवगछिया जेल में सिपाही के पद पर है 2017 बैच का वह सिपाही है।

यूपी एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक में इसकी अहम भूमिका रही थी। 8 लाख रूपये का पेपर इसने खरीदा था जो कई लोगों को बेचा था। व्हाट्सएप चैट से कई खुलासा हुआ है। इधर नवगछिया पुलिस अधिकारियों ने मिडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

हम आपको बता दे कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा बाद के दो दिन के अंदर यह हंगामा हुआ कि पेपर लीक हुआ है इसे तब अफवाह बता दिया गया था जब जाँच हुई तो पेपर लीक सही पाया गया इसपर योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए पेपर रद्द कर दिया और अगले 6 महीने में दुबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी।

मामले में कूल पाँच गिरफ्तारी हुई इसमें से एक नवगछिया जेल का सिपाही नीरज शर्मा भी गुरफ्तार हुआ है।

Note- मामले में अभियुक्त का विजुअल नही हो सका है

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.