Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धूरी यादव हत्याकांड में आरोपी शूटर गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अक्टूबर 22, 2023 #Bhagalpur news
FB IMG 1697946137019

काली पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष धूरी यादव और नाथनगर के सिल्क व्यवसायी मो. अफजाल हत्याकांड में फरार दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बोलपुर से दबोचा। पकड़े गए शूटरों में तातारपुर का मो. आदिल और विश्वविद्यालय इलाके का मो. मिखाइल शामिल हैं। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हबीबपुर से रंजीत तांती और मोजाहिदपुर से मो. मेराज आलम को भी गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी अमित रंजन और डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिटी एसपी ने बताया कि भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पेशेवर शूटर हैं मो. आदिल और मिखाइल, कई मामलों में थे वांटेड

आदिल व मिखाइल पेशेवर शूटर हैं। दोनों सुपारी लेकर हत्या करते हैं। आदिल पर आरोप है कि उसने पैसे लेकर सितंबर 2022 में नाथनगर के सिल्क कारोबारी मो. अफजाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मिखाइल पर सुपारी लेकर 2019 में धूरी यादव की हत्या करने का आरोप है। धूरी यादव हत्याकांड के 17 आरोपियों में सिर्फ मिखाइल ही फरार चल रहा था। मो. आदिल पर हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और विस्फोटक मामले में तातारपुर, नाथनगर और ललमटिया थाने में केस दर्ज हैं। मिखाइल पर तातारपुर थाने में केस दर्ज है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *