कानपुर। कानपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसीपी कलक्टरगंज पर आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर डीसीपी साउथ एडीसीपी ट्रैफिक ने सिविल ड्रेस में आईआईटी जाकर पूछताछ, छानबीन की।
आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से डीजीपी कार्यालय लखनऊ में संबद्ध कर जांच के लिए डीसीपी साउथ के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पश्चिम बंगाल की छात्रा आईआईटी से पीएचडी कर रही है, जबकि एसीपी (सहायक पुलिस उपायुक्त) मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर पीएचडी कर रहे हैं। इस दौरान दोनों में मेल-मिलाप बढ़ा। छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोहसिन ने पहले बगैर शादीशुदा बता दोस्ती की, फिर विवाह का झांसा देकर संबंध बनाए।
शादी का खुलासा होने पर छात्रा ने रिश्ते खत्म करने को कहा तो एसीपी ने कहा कि पत्नी से तलाक का मामला चल रहा है। तलाक होने पर शादी कर लेंगे। इसके बाद पीड़िता ने रेप का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में तहरीर दी।