घर में लगा ACP का बोर्ड, खुद रिटायर्ड ITBP इंस्पेक्टर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते महीने एक पीतल व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई थी. व्यापारी के द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू की थी. इस मामले में कई आरोपी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
दिसंबर महीने में मुरादाबाद के पीतल कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. आरोपियों ने व्यापारी को शिकार बनाने के लिए एक महिला यानि की हनी ट्रैप का सहारा लिया गया था. यह मामला पूरी तरह से एक संगठित गिरोह का था.
रिटायर्ड ITBP इंस्पेक्टर भी आरोपी
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह निकली कि आरोपियों में एक रिटायर्ड ITBP इंस्पेक्टर भी शामिल है. अनुज गंगवार नामक इस रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने अपने घर के बाहर एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) का बोर्ड लगा रखा था. रंगदारी में व्यापारी का पुराना ड्राइवर और गनर भी शामिल थे.
मुरादाबाद पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की और 6 जनवरी को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में अनुज गंगवार, शिवम कुमार और पवन शामिल हैं. पुलिस ने जांच में पाया कि यह गैंग महिलाओं का इस्तेमाल कर व्यापारी को ब्लैकमेल करता था और फिर रंगदारी की मांग करता था.
पहले भी कई लोगों को बनाया शिकार
पुलिस ने जांच की और पता चला कि यह गैंग पहले भी कई लोगों को शिकार बना चुका था. पुलिस ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर अनुज गंगवार के घर पर एसीपी का बोर्ड भी पाया. अब उनकी गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य शिकारों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
शातिर गिरोह पर सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर रणविजय सिंह ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी अत्यंत शातिर थे और उनका तरीका भी बहुत चतुराई भरा था. मुरादाबाद पुलिस ने मामले में ठोस सबूत इकट्ठा किए हैं और अब पूरी गैंग की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस गैंग के और अपराधों को उजागर करने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है.
मुरादाबाद पुलिस अब इस गैंग के अन्य सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की प्राथमिकता अब पूरे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोका जा सके.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.