शिक्षा विभाग के निर्देश पर जुलाई महीने से लगातार निरीक्षण का काम चल रहा है। भागलपुर जिले के 1955 स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सहित अन्य खामियों को मिलाकर विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक 395 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। जिनमें उनकी एक दिन या दो दिन या उससे अधिक समय के लिए सैलरी काटी गई हैसैलरी कटने वाले में उच्च माध्यमिक माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं, जबकि सबसे अधिक सैलरी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की कटी है।
इसके अलावा, जिला शिक्षा विभाग द्वारा अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए इस साल अबतक एक शिक्षक को सेवा मुक्त किया गया है, जबकि दूसरी पर प्रोसिडिंग जारी है। वहीं, शिक्षा विभाग के चार शिक्षकों द्वारा त्यागपत्र भी दिया गया हैजिला शिक्षा विभाग द्वारा 2022-23 के लिए विभिन्न मामलों जैसे घोटाले, अपनी आपराधिक प्रवृत्ति इसके अन्य गंभीर मामलों में शामिल शिक्षकों पर करवाई को लेकर सूची नियोजन इकाई को सौंपी गई थी।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसे 14 शिक्षक हैं; जिन पर कार्रवाई होनी है, जिसमें जगदीशपुर, सन्हौला, नवगछिया सहित अन्य प्रखंड के शिक्षक शामिल हैं।।।