पटना: छात्रा से छेड़खानी और उत्पीड़न के आरोप में बीएन.कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार और मामले को दबाने के आरोप में प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी रानी को निलंबित कर दिया गया है.यह कारर्वाई पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने की है और दोनो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को भेजा गया है।
बताते चलें कि बी.एन कॉलेजिएट की छात्रा ने शिक्षक राजेश कुमार पर छेड़खानी और उत्पीड़न का आरोप लगाया था.इस आरोप की जांच के लिए टीम बनाई गयी थी.इस टीम में जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौजूद थी.इस टीम ने शिकायकर्ता छात्रा के साथ ही आरोपी शिक्षक और प्रधानाध्यापिका से पूछताछ की.इस दौरान छात्रा ने अपने आरोप को दुहराया.कई अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के व्यवहार को लेकर शिकायत की।
वहीं आरोपी शिक्षक राजेश कुमार छेड़खानी के आरोप से इंकार करते रहे.इस दौरान वे बार-बार अपना बयान बदलते रहे.इसलिए जांच टीम ने शिक्षक को दोषी माना.वहीं प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी रानी छेड़खानी की किसी घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की.प्रधानाध्यापिका ने जांच टीम को बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी तरह की मौखिक या लिखित शिकायत नहीं मिली है.वहीं इस तरह की शिकायत के लिए किसी तरह के शिकायत पेटी भी स्कूल में नहीं मिली.प्रधानाध्यापिका की लापरवाही,कर्तव्यहीनता और असंवेदनशीलता सामने आयी और इसलिए प्रधानाध्यापिका को भी दोषी मानतें हुए निलंबित कर दिया गया है।