नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा मे विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा और एनडीए में शामिल दूसरे दलों के नेताओं की टिप्पणियों पर पलटवार किया है।
पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस तरह की टिप्पणियों पर फौरन रोक लगवाने की मांग करते हुए कहा कि अगर भाजपा ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नही करती है, तो इसका मतलब है कि यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की शह पर दिए जा रहे हैं।
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में की गई टिप्पणी पर कहा कि जो लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं, उनकी राजनीति राहुल गांधी के आगे पीछे घूमकर चमकी है। इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे लोग राहुल गांधी के खिलाफ जितना जहर उगलेंगे, अपनी फजीहत कराएंगे।