अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों पर Action, पंजाब पहुंचते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

GridArt 20230608 142548754GridArt 20230608 142548754

गत दिन अवैध तरीके से विदेश गए भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट कर वापिस भेज दिया गया है। वहीं इस दौरान खबर मिली है कि गत दिन अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए पंजाबियों में से 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह दोनों युवक पटियाला के राजपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

खबर मिली है कि 2023 में राजपुरा में डबल मर्डर हुआ था और इसमें दो चचेरे भाइयों प्रदीप और संदीप को पुलिस ने नामजद किया था। कोर्ट द्वारा इन्हें भगौड़ा करार दिया गया था और ये दोनों डंकी लगाकर अमेरिका चले गए थे। गत दिन डिपोर्ट किए गए युवकों में उन्हें भी वापिस भेजा गया इसके बाद पुलिस ने राजपुरा पहुंचते ही इन्हें हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

whatsapp