कटिहार। डंडखोरा थाना पर भीड़ के हमले मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) प्रमोद कुमार मंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो को निलंबित कर दिया है। सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी ने लापरवाही के आरोप में यह कार्रवाई की।
निलंबन के दौरान थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र, कटिहार रहेगा। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि किसी योग्य पदाधिकारी को तत्काल डंडखोरा थाना की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
जांच में सामने आया कि 26 अप्रैल को गश्ती दल द्वारा पकड़े गए आरोपी को 24 घंटे से अधिक समय तक गैरकानूनी रूप से थाना परिसर के गार्ड रूम में रखा गया, जिससे आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों में यह अफवाह फैल गई कि आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है, जिससे उत्तेजित भीड़ ने थाना पर हमला कर दिया।
हमले में पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की गई। पुलिस ने मामले में 36 लोगों को नामजद किया है, जिनमें मुख्य आरोपी रायपुर पंचायत के मुखिया आलोक चौहान हैं। अन्य आरोपी उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), बांका, नवादा और स्थानीय डंडखोरा क्षेत्र से हैं।
DIG ने सीसीटीवी फुटेज और पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट किया कि थानाध्यक्ष की मंशा संदेहास्पद थी और उनकी लापरवाही ने स्थिति को भड़काया।