भागलपुर। एक तरफ शहर में गंदगी का अंबार लगा रह रहा है। वहीं, निगम अब सड़क को गंदा करने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई करने की कवायद में जुट गया है। सड़क पर गंदगी फैलाने वाले होटल संचालकों को नगर निगम ने चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने की योजना तैयार की है। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने सभी जोनल प्रभारियों को ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं मेयर ने शहर के विकास संबंधी योजनाओं के संबंध में योजना से जुड़े प्रभारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को मेयर ने सभी जोनल प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना निगम की प्राथमिकता है। ऐसे में शहर को गंदा करने वालों को चिह्नित करें और उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी जोनल प्रभारियों को शहर के ऐसे होटलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, जो होटल की गंदगी को सड़क पर फेंकते हैं। इसके अलावा उन्होंने टाउन प्लानर मन्नू यादव, अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह, योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल आदि के साथ भी अलग से बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से शहर के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नीति निर्धारित करते हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक में निगम के डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, निकेश कुमार, रंजीत कुमार, पार्षद पंकज गुप्ता, नेजाहत अंसारी, धीरज कुमार, अशोक पटेल, पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार साह, प्रदीप कुमार, बंटी अली के अलावा विभिन्न शाखा के प्रभारियों अजय शर्मा, राकेश कुमार भारती आदि मौजूद रहे।