जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध होगी कार्रवाई, विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराने का मामला

GridArt 20230620 185100386

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराने के मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध कार्रवाई होगी। दरअसल, लालबहादुर शास्त्री उर्फ लड्डू शास्त्री की पत्नी ने शनिवार को सिटी एसपी अमित रंजन को इस मामले में आवेदन सौंपा है।

इसके आधार पर बरारी पुलिस जांच के लिए हाउसिंग बोर्ड स्थित उक्त विवादित जमीन पर गई थी। इस दौरान बरारी पुलिस ने पाया कि जमीन के विवादित हिस्से में अवैध निर्माण किया जा रहा है। वहां मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। बरारी पुलिस ने इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी।

अवैध निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

वरीय पदाधिकारी ने जगदीशपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) और बरारी थानाध्यक्ष को अवैध निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध 144 और 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएसपी, नगर अजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्थानीय थाना और संबंधित सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

दिसंबर 2022 में विवादित जमीन को लेकर हुई थी झड़प

पिछले दिसंबर 2022 में इसी विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर लाल बहादुर और विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उनके सहयोगियों के बीच झड़प हुई थी। झड़प के दौरान आशीष मंडल की ओर से फायरिंग की गई थी।

तब लालबहादुर के बेटे के दोस्त को गोली लगी थी। कुछ दिनों बाद ही विधायक के बेटे आशीष मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.