पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने एक विवादित बयान दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उनके इस बयान को रिव्यू करेगी। यानी अगर इस रिव्यू में ऑर्थर को गलत पाया जाता है तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप मैच में 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ हार के बाद ऑर्थर ने बीसीसीआई को लेकर एक बयान दिया था।
ICC चेयरमैन ने दिया बयान
मिकी ऑर्थर के इस बयान को लेकर आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले ने बयान जारी किया है। लॉस एंजेलेस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर बार्क्ले मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान उनसे मिकी ऑर्थर को लेकर भी सवाल पूछा गया। ईएसपीएन क्रिकइंफो से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि, हर इवेंट में इस तरह की आलोचना कहीं ना कहीं से होती ही है। अभी यह इवेंट (वनडे वर्ल्ड कप 2023) शुरू ही हुआ है। अभी हम पूरा मामला देखेंगे और रिव्यू करेंगे कि क्या बदलाव किए जाते हैं। साथ ही बयान को भी रिव्यू किया जाएगा। लेकिन मुझे भरोसा है कि यह यादगार वर्ल्ड कप होगा।
क्या बोले थे ऑर्थर?
पाकिस्तान के हेड कोच मिकी ऑर्थर ने भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद कहा था कि, ‘मैं अगर ऐसा नहीं बोलूंगा तो लगेगा कि झूठ कह रहा। लेकिन यह आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई इवेंट लग रहा है। यह द्विपक्षीय सीरीज जैसा लग रहा है। यह बीसीसीआई का इवेंट जैसा लग रहा है।’ इसको लेकर क्रिकेट फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी ऑर्थर पर निशाना साधा था और हार के लिए बेकार के कारण देने के लिए आलोचना की थी। फैंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था।