भागलपुर। अब यात्रा के दौरान ट्रेन में अश्लील और द्विअर्थी गीत बजाना भारी पड़ेगा। रेल मंत्रालय में इस आशय को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। आरपीएफ की टीम में जो भी पदाधिकारी ट्रेन में गश्त करेगें। उन्हें इस तरह के मामले पर पैनी निगाह रखने का आदेश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने भी रेल एसपी को इस तरह के मामले पर जीआरपी के माध्यम से कार्रवाई का आदेश दिया है। इस संदर्भ में मालदा रेल मंडल के एडीआरएम में शिव कुमार ने बताया कि इस यात्रा के दौरान अश्लील और दोहरे अर्थ वाले गाना बजाने वालों पर निगाह रखने का आदेश दिए गए है।