भागलपुर:एक धार्मिक स्थल पर भगवा झंडा लहराने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार की रात एक समुदाय विशेष की बड़ी आबादी सड़क पर उतर आई थी। उन्होंने सड़क भी जाम कर दिया था। इसकी वजह से मां काली की प्रतिमा का विसर्जन काफी देर तक बाधित रहा था।
पुलिस ने झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ तो केस दर्ज कर ही लिया है। अब सड़क जाम करने वाले ज्ञात और अज्ञात के विरुद्ध भी केस दर्ज करेगी।
सिटी एसपी के. रामदास ने बताया कि धार्मिक स्थल पर भगवा झंडा फहराने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने वालों पर भी केस दर्ज किया जाएगा। इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।