नवगछिया अनुमंडल सभागार में सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात को लेकर अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एसपी प्रेरणा कुमार उपस्थित रही। बैठक का संचालन एसडीपीओ ओमप्रकाश ने किया। पदाधिकारियों ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों व आमजनों से अपील की कि दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। एसडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के किसी भी स्थिति में प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी। एसपी ने कहा कि सभी श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ पर्व मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या पर पुलिस-प्रशासन को सूचित करें।
सरस्वती पूजा में अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई


Related Post
Recent Posts