Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ एक शख्स के पैर छूते थे अभिनेता अजय देवगन, एक्टर ने बताया वजह

ByKumar Aditya

दिसम्बर 19, 2023 #ajay devgan, #Bollywood, #Koffee with karan
GridArt 20231219 183927096 scaled

‘कॉफी विद करण 8’ के अपकमिंग एपिसोड में अजय देवगन और रोहित शेट्टी नजर आएंगे। दोनों की बेमिसाल जोड़ी काउच पर बैठी करण जौहर के मजेदार सवालों का जवाब देती दिखेगी। इस दुरान कई पुराने किस्से और बॉलीवुड से जुड़े राज भी खुलने वाले हैं।  करण के तीखे सवालों के बीच कुछ हल्की-फुल्की बातें भी होने वाली हैं। इसी बीच एक और खुलासा होगा, जहां करण जौहर बताएंगे कि उन्हें किस शख्स का सबसे ज्यादा खौफ रहा है। वहीं अजय देवगन भी एक खुलासा करेंगे और बताएंगे कि इंडस्ट्री में किस एक शख्स के वो पैर छूते थे।

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सेट पर रहता था ऐसा माहौल
स्ट्रीमिंग चैट शो ‘कॉफी विद करण’ को होस्ट करने वाले बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने शेयर किया कि आइकोनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काम करने के दौरान वह दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी से डरते थे। करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था और वह अमरीश पुरी से डर रहे थे क्योंकि वह सीन्स की डिटेलिंग के बारे में बहुत सख्त थे। स्ट्रीमिंग शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी नजर आएंगे।

इस शख्स के सिर्फ पैर छूते थे अजय

एपिसोड के दौरान करण पुराने दिनों को याद करते हुए कहेंगे, ‘मुझे आपको बताना होगा, मेरे पिता और अमरीश जी एक ही गांव से आते हैं। इसलिए मेरे पिता ने सबसे पहले मुझे बताया कि मुझे किसके पैर छूने हैं, वह अमरीश जी के थे।’ इसके जवाब में अजय देवगन कहेंगे, ‘एकमात्र व्यक्ति जिसके मैंने पैर छुए हैं, वह अमरीश जी हैं क्योंकि मैंने उनके साथ जो पहला शॉट लिया था, उसमें मैंने उनके पैर छुए थे।’

करण जौहर को लगता था डर

करण आगे कहेंगे, ‘इसलिए मैं उनसे बहुत डरता था। जब मैं ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एडी था, तो वह डिटेलिंग देने में विशेष रुचि रखते थे। वह आते थे और कहते थे कि टाइम क्या है? मैंने टाइम बता दिया, मुझे लगा कि वह मुझसे टाइम पूछ रहे है। उन्होंने कहा, लंदन में टाइम क्या है? सीन का टाइम क्या है? ताकी, मैं टाइम को उस टाइम में सेट करूं। निरंतरता के बारे में उन्होंने कहा, शॉल किस तरह लपेटूं, मैं उनसे डरा रहता था। वह बहुत अद्भुत व्यक्ति थे।’ अमरीश पुरी के बारे में बात करते हुए, अजय देवगन ने कहा, ‘वे कहते थे और यह सच है कि किसी के घर पर शादी हो, किसी के घर पर कोई मौत हो जाए, वह वहां जाने वाले पहले व्यक्ति थे।’

पहले नजर आए ये सितारे

‘कॉफी विद करण’ में अब तक सनी देओल-बॉबी देओल, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, करीना कपूर-आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल-रानी मुखर्जी, कियारा अडवाणी-विक्की कौशल, आदित्य रॉक कपूर-अर्जुन कपूर और सारा अली खान-अनन्या पांडे नजर आ चुके हैं। अब इसी कड़ी में ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर रोहित शेट्टी और अजय देवगन नजर आएंगे।