मालदीव के मंत्री पर फूटा अभिनेता अक्षय कुमार का गुस्सा, सलमान खान और जॉन अब्राहम ने भी रिएक्ट किया

GridArt 20240107 173641460

यूं तो भारतीयों के लिए हमेशा से मालदीव फेवरेट वेकेशन स्पॉट रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक मालदीव वेकशन मनाने जाते रहते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मालदीव और भारत के बीच एक जंग सा छिड़ गया है। दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया और समुद्र तट से ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी लक्षदीप की सैर करने का भी आग्रह किया, जिसके बाद से इंटरनेट पर मालदीव ट्रेंड करने लगा।

हालांकि इस बात से मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद खुश नहीं हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी का मजाक बनाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों पर हेटफुल और नस्लीय कमेंट्स भी किए। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्ट किया है।

अक्षय कुमार का ट्वीट

अक्षय कुमार ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मालदीव के प्रमुख पब्लिक फिगर द्वारा भारतियों पर की गई कुछ हेटफुल और रेसिस्ट कमेंट के बारे में पता चला और ये सब जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वे ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं,जहां से उनके देश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं, लेकिन बिना किसी कारण फैलाई गई नफरत को क्यों बर्दाश्त करें? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा यहां की तारीफ की है, लेकिन अब डिग्निटी पहले है। आइए हम भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का फैसला करें और अपने खुद के टूरिज्म को सपोर्ट करें।’

वहीं अक्षय कुमार के बाद अभिनेता सलमान खान ने भी अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मालदीव को ताना मारा है। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमारे भारत में हैं।’

जॉन अब्राहम ने भी मालदीव मामले पर किया रिएक्ट

अक्षय कुमार और सलमान खान के अलावा जॉन अब्राहम ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सुंदर भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, ‘अद्भुत भारतीय हॉस्पिटैलिटी,’अतिथि देवो भव’ के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.