एक्टर सैफ अली खान पर घर में तेज धार हथियार से 4 बार हमला, तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया

images 47

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को एक अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए हैं. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.

पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. डीसीपी जोन X के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच जारी है. सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया. इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है.

इस घटना के 9 घंटे पहले सैफ अली खान की पत्नी करीना अपनी बहन करिश्मा और फ्रेंड सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. सैफ पर हमले के समय करीना घर में मौजूद थीं या नहीं ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई

DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में घुसा चोर

DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए

चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है

सैफ अली खान पर 4 बार किया गया हमला

उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है

सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

देर रात सैफ अली खान पर हमला

जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.

रात 2 बजे घर में घुसा चोर, धारदार हथियार से हमला

बांद्रा के जिस इलाके में यह घटना हुई हैं वहां पर बहुत से सीसीटीवी लगे हैं. सैफ अली खान के घर में भी कैमरे लगे होंगे. ऐसे में पुलिस की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं. मुंबई पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी सीसीटीवी खंगालेगी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अज्ञात हमलावर रात के 2 बजे क्यों उनके घर में घुसा था. घटना के समय घर में कौन था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.