लगता है लिट्टी चोखा खाने का समय आ गया। क्या कहते हो बिहार, मिलता हूँ कल पटना में। : बिहार के लाखों करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाले बॉलीवुड स्टार हिंदी फिल्म के अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं. बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया है कि 4 जुलाई को वे बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लगता है बिहार का फेमस लिट्टी चोखा खाने का टाइम आ चुका है।
सोनू सूद के दिल में बिहार और बिहार के लोग बसते हैं. यही कारण है कि समय-समय पर बिहार के जरूरतमंद लोगों की मदद सोनू सूद करते रहे हैं. चाहे किसी का इलाज करवाना हो या चाहे किसी को बॉलीवुड में उचित प्लेटफार्म दिलाना हो, सोनू सूद ने कभी किसी को निराश नहीं किया है।
पूर्णा लोक डॉन को भला कौन भूल सकता है. दौरान बिहार के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद भगवान बन कर सामने आए. यथासंभव घर पहुंचने में उन्होंने सभी की मदद की।