Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अभिनेता अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने तिरंगा थामकर लगाई दौड़, अलग अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस

ByKumar Aditya

जनवरी 26, 2024
GridArt 20240126 150815269 scaled

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। ईद के मौके फिल्म सिनेमाघरों में छाएगी। फिल्म एक्शन-थ्रिलर साइंस फिक्शन होने वाली है, जिसमें दोनों ही एक्शन अवतार में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। अब दोनों ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर फैंस को अलग अंदाज में बधाई दी है। एक वीडियो में दोनों अपनी फिटनेस दिखाते हुए भारत का झंडा लिए समुंद्र किनारे दौड़ लगा रहे हैं।

अक्षय-टाइगर ने पोस्ट किया वीडियो

‘बड़े मियां’ अक्षय कुमार और ‘छोटे मियां’ टाइगर श्रॉफ ने जॉर्डन में भारत का 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैबोरेशन पोस्ट साझा किया, जिसमें दोनों जॉर्डन में भारतीय ध्वज लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। जॉर्डन  में दोनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों सितारों ने वीडियो के लिए एक ही कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, ‘नया भारत, नया आत्मविश्वास, नया दृष्टिकोण, हमारा समय आ गया है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, जय हिन्द…जय भारत।’ क्लिप में दोनों सितारे झंडा पकड़कर तेजी से दौड़ रहे हैं।

पोस्ट के लिए अक्षय और टाइगर दोनों ने एआर रहमान के ‘मां तुझे सलाम’ गाने का चुना है। क्लिप में अक्षय काली शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि टाइगर ने ऑफ-व्हाइट कपड़ों में है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

बता दें, आखिरी बार अक्षय कुमार ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे। इस साल अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। इनमें ‘सेल्फी’ और ‘ओह माय गॉड 2’ शामिल हैं। सेल्फी पर्दे पर खासा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन ‘ओएमजी 2’ को फैंस का प्यार मिला। वहीं बात करें ‘मिशन रानीगंज’ की तो इस फिल्म में भी अक्षय कुमार के काम क्रिटिक्स ने पसंद किया। फिल्म बॉक्सऑफिस पर तो कमाल नहीं कर सकी, लेकिन फिल्म की कहानी की काफी सराहना हुई। जल्द ही अक्षय कुमार कई और फिल्मों में नजर आएं, इनमें ‘वेलकम टू जंगर’ और ‘हेरा फेरी 3’ शामिल हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading