‘वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं, PK का प्रोड्यूसर कौन?’ प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव का वार

GridArt 20240911 220323351GridArt 20240911 220323351

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. वे पिछले कुछ दिनों बीपीएससी छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. हालांकि, उनके धरने को वीआईपी धरना बताया जा रहा है, क्योंकि वे अपने धरने में एक हाईटेक वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया में उनकी वैनिटी वैन काफी ज्यादा वायरल हो रही है और उस पर काफी चर्चा हो रही है. अब इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वैनिटी वैन में तो एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर वैनिटी वैन लेकर घूम रहे हैं.

राजद नेता ने कहा कि हमको पता है कि वैनिटी वैन में एक्टर-एक्ट्रेस रहती है और डायरेक्टर प्रोड्यूसर बैठता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि मुझको यह पता है कि कौन डायरेक्ट है? कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने आज तक यह स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर अमित शाह ने उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनवाया? वो किसके कहने पर बन थे. यह सभी को स्पष्ट है, लेकिन उनको बताना चाहिए कि आखिर अमित शाह क्यों चाहते थे कि प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें.

वहीं बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि पूरी तरीके से आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की गई है. कुचलने की कोशिश की गई है. यह बात अभ्यर्थी भलीभांति जानते हैं कि किस प्रकार से हाईजैक किया गया. शुरू से छात्रों ने कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी इसका राजनीतिकरण ना करे. इसी को देखते हुए हम सब लोग छात्रों का सम्मान करते हुए उनको नैतिक समर्थन हम लोगों ने दिया था. छात्रों के बुलाने पर हम वहां गए थे और उनसे मिले भी.

Related Post
Recent Posts
whatsapp