अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एडवेंचर करते समय हुईं हादसे का शिकार, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी

GridArt 20230706 111000246GridArt 20230706 111000246

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वह एडवेंचर प्रेमी हैं। इस वीडियो में सोनाक्षी अपने ‘स्पाइडर गर्ल’ अवतार को दिखा रही हैं। वह स्पोर्ट जिपलाइनिंग कर रही हैं। इस वीडियो में सोनाक्षी एडवेंचर करते समय एक छोटे से हादसे का शिकार हो जाती है, जो एक फनी इंसिडेंट बन जाता है।

हुआ ये हादसा

इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘दबंग’ एक्ट्रेस ने लिखा, थोड़ी सी लगी।’ जल्द ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो। इस वीडियो में फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस जिप लाइन करने से पहले काफी एक्साइटेड रहती हैं, लेकिन जैसी वह करने वाली रहती हैं और पीछे की तरफ पुश करती हैं तो उन्हें बैक में हल्का से लग जाता है। जिसके बाद वो हंस के बोलती हैं कि थोड़ी सी लगी है। वीडियो में सोनाक्षी मिडवे में पहुंच जाती हैं तो वे स्पाइडर मैन की तरह पोज करती हैं।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में दबंग में सलमान खान के साथ अपनी शुरुआत की। अभिनेत्री ने राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, दबंग 2, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, लुटेरा, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और मिशन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। सोनाक्षी हाल ही में रिलीज सीरीज ‘दहाद’ में नजर आई थी। इस वेब शो में वह खूंखार पुलिस वाली के रूप में नजर आई थी। सोनाक्षी सिन्हा अगली बार काकुड़ा, निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस सहित कई फिल्मों में नजर आएंगी। अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में हीरामंडी भी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp