Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बनीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला? इस वीडियो को देख फैंस कर रहे ऐसे सवाल; देखें वीडियो

ByKumar Aditya

नवम्बर 1, 2023
GridArt 20231101 222730959 scaled

बॉलीवुड की खूबसूरत डिवा उर्वशी रौतेला का क्रिकेट के प्रति लगाव हमेशा से ही देखा जाता है। उर्वशी अकसर मैच देखते हुए स्टेडियम में स्पॅाट की जाती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस को सिर्फ क्रिकेट देखने में ही ही दिलचस्पी नहीं है बल्कि खेलने में भी है और ऐसा हम उनके हालिया वीडियो को देखकर कह रहे हैं।

विकेट कीपर बनीं उर्वशी रौतेला

दरअसल हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट क्रिकेट किट पहन कर मैदान पर क्रिकेट खेलती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बैटिंग पैड और गल्ब्स पहनकर विकेट कीपिंग करती दिखाई दे रही हैं। उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘मेरी नई फिल्म की शुरुआत।’ इस वीडियो की वजह से उर्वशी रौतेला का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है और लोग उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद दिला रहे है।

यूजर्स ने किए ऐसे कंमेट

एक यूजर ने उर्वशी के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है- ‘पंत की थाली में छेद’, दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘ऋषभ पंत का परफेक्ट रिप्लेसमेंट’, वहीं एक यूजर ने कंमेट करते हुए लिखा है- ‘ऋषभ पंत को इम्प्रेस करने के लिए।’ इसी तरह से तमाम यूजर्स उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर कंमेट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उर्वशी रौतेला का ये वीडियो किसी फिल्म के सेट का है या ये ऐसे की इनके गेम का हिस्सा है। फिलहाल उर्वशी रौतेला के इस वीडियो की इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

उर्वशी का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला कुछ दिन पहले ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव के साथ एक म्यूजिक एलबम में नजर आई थी। दोनों के गाने को दर्शकों को खूब सारा प्यार भी मिला था। बहुत जल्द एक्ट्रेस अब कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। जिसका उनके फैंस को खासा इंतजार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *