Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेस्टोरेंट में वेटर थे Adam Mosseri आज दुनिया उन्हें Instagram Head के नाम से पहचानती है

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 12, 2023
Copia de PLANTILLA PORTADA 750X450 2022 12 30T095652.978

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम के सबसे ज़्यादा यूज़र्स भारत में हैं. Oberlo के मुताबिक 33, 20, 00,000 करोड़ यूज़र्स हैं. हम जनसंख्या में भी दुनिया के कई देशों से आगे हैं. इंस्टाग्राम पर हम फ़ोटो शेयर करते हैं, स्टोरी लगाते हैं, स्टेटस लगाते हैं. इंस्टाग्राम के ज़रिए हम शॉपिंग भी कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम के सीईओ ऐडम मोसेरी (Adam Mosseri) कभी वेटर का काम करते थे. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.

कभी वेटर का काम करते थे आज हैं Instagram के CEO

adam mosseri instagram head 6505b202c7259

केविन सिस्ट्रोम और माइक क्राइजेर (Kevin Systrom और Mike Krieger) ने 2010 में फ़ोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम लॉन्च किया. अप्रैल 2012 में मेटा ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया. इंस्टाग्राम के मौजूदा CEO हैं ऐडम मोसेरी. कुछ दिनों पहले मोसेरी ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर अपनी नौकरी पर बात की. मोसेरी ने बताया कि उन्होंने पहले वेटर का काम किया, फिर बारटेंडर का. इसके बाद वो डिज़ाइनर और मैनेजर बने. वेटर की नौकरी करने वाले मोसेरी ज़िन्दगी के इस पड़ाव के बाद प्रोडक्ट मैनेजर बने. फिल्हाल वो हेड ऑफ़ इंस्टाग्राम के पद पर हैं.

मेहनत से बदली किस्मत की लकीरें

दृढ़ निश्चय, परिश्रम और आत्म विश्वास के दम पर मोसेरी ने अपनी किस्मत की लकीरें बदल दी. टेबल पर लोगों को खाना परोसने वाले शख़्स ने डिज़ाइन की दुनिया में कदम रखा और आखिर में मेटा के अहम पद तक पहुंचा.

किराया देने के लिए वेबसाइट डिज़ाइनिंग शुरू की

adam mosseri instagram head2 6505b30b730c1

ऐडम मोसेरी का जन्म न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ. उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के गैलेटीन स्कूल ऑफ इंटरडिस्प्लीनरी स्टडी (Gallatin School of Interdisciplinary, New York University) से इन्फ़ॉर्मेशन ऐंड डिज़ाइन में मेजर किया है. घर का किराया देने के लिए उन्होंने वेबसाइट डिज़ाइनिंग शुरू की.

यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के दौरान खोली अपनी कंपनी

adam mosseri instagram head3 6505b3224de7f

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान ऐडम मोसेरी ने अपना डिज़ाइन फ़र्म Blank Mosseri शुरू किया. ये कंपनी ग्राफ़िक्स, इंटरेक्शन और एक्ज़ीबीट डिज़ाइन पर फ़ोकस करती थी. इस फ़र्म ने वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कैसा दिखेगा इसकी रेंडरिंग भी की. कंपनी को सफ़लता मिलती गई और उन्होंने सैन फ़्रांसिस्को में अपना दूसरा ऑफ़िस भी खोल लिया.

म्यूज़िक शेयरिंग ऐप बनाया, फ़ेसबुक से आया कॉल

adam mosseri instagram head4 6505b37b47bfe

2005 में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई खत्म करने के बाद मोसेरी फ़र्म के काम-काज के सिलसिले में सैन फ़्रांसिस्को शिफ़्ट हो गए. The New York Times से बात करते हुए मोसेरी ने बताया कि उन्होंने Boombox नाम का म्यूज़िक शेयरिंग ऐप बनाया था. ये ऐप तो नहीं चला लेकिन इस ऐप की बदौलत फ़ेसबुक का ध्यान उन पर गया.

2006 में उन्होंने अकेडमी ऑफ आर्ट यूनिवर्सिटी, सैन फ़्रांसिस्को में एडजंक्ट प्रोफ़ेसर की नौकरी शुरू की. एक साल पढ़ाने के बाद वो लाइव-वीडियो स्टार्टअप TokBox से जुड़े. वो इस कंपनी के पहले प्रोडक्ट डिज़ाइनर थे.

2008 में फ़ेसबुक से जुड़े

adam mosseri instagram head5 6505b3a918191

फ़ेसबुक के साथ ऐडम मोसेरी 2008 में जुड़े. उनकी पार्टनर मोनिका यहीं काम कर रही थी. 2012 में प्रोडक्ट मैनेजमेंट छोड़कर मोसेरी ने फ़ेसबुक के मोबाइल ऐप और फ़ेल्ड फ़ेसबुक होम पर काम शुरू किया.

मोसेरी को News Feed की ज़िम्मेदारी दी गई थी. 2016 में फ़ेसबुक सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा था. रूसी प्रोपेगैंडा, फ़ेक न्यूज़ आदि की बाढ़ आ गई थी.

तकरीबन एक दशक से फ़ेसबुक में काम कर रहे ऐडम मोसेरी, CEO ज़ुकरबर्ग के करीबी माने जाते हैं. दोनों के सोशल सर्कल भी एक ही हैं, कई बार दोनों मॉर्निंग में साथ दौड़ने भी निकल जाते हैं. दोनों के बच्चों की उम्र भी एक बराबर ही है.

मई 2018 में ऐडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम के VP प्रोडक्ट का पद संभाला. सितंबर 2018 में सिस्ट्रोम और क्रेगर ने फ़ेसबुक छोड़ने की घोषणा की. एक हफ़्ते बाद फ़ेसबुक ने ऐडम मोसेरी को इंस्टाग्राम का हेड बना दिया. फ़ेसबुक में छह अलग-अलग रोल निभाने के बाद ऐडम मोसेरी को सबसे बड़ी ज़िम्मेदारियों में से एक सौंपा गया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading