Bhagalpur

आदर्श आनंद:भागलपुर का वो लड़का जिसके हैं लाखों फ़ैन्स, कूट-कूटकर जिसमें भरा है टैलेंट, आज है उसका जन्मदिन

बिहार के दूर-दूर से नव युवक अपने आदर्श भइया से मिलने उनके घर भागलपुर के बरारी इलाके में पहुंचते हैं। आदर्श आनंद के लिए गिफ्ट भी लाते हैं और यू ट्यूब में कैसे कंटेंट अपलोड किए जाए। कैसे हिट हुआ जाए। अपने साथ काम करने का मौका देंगे या नहीं, ऐसे सवालों का पिटारा भी खोलते हैं। इसके साथ ही एक सेल्फी भी लेते हैं। म्यूजकली से टिक टाक और फिर यू ट्यूब और अब इंस्टाग्राम, इंटरनेट मीडिया पर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों को फैन बना चुके आदर्श आनंद बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं। आदर्श नव युवा हैं, जो कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं। शुरूआती दौर के बारे में बताते हुए आदर्श कहते हैं कि स्कूल लाइफ से ही उन्हें एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग में करियर बनाने की चाहत थी। चार साल से ही डांस करने लगा। दसवीं से ही मुझे इसी में करियर बनाने की ठान लिया था। पिता रविकर प्रसाद कर्ण प्राइवेट टीचर हैं। मां मधुबाला देवी हाउस वाइफ। सभी ने मुझे सपोर्ट किया है। पिता जी की मार ने पढ़ाई को भी बरकरार रखा। यही वजह है कि साइंस से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। आदर्श आनंद का जन्म 4 नवंबर 1995 को भागलपुर में ही हुआ। आदर्श की दो छोटी बहनें पूजा श्री और विद्या श्री हैं, जो अपने भाई का उत्साहवर्धन करती हैं।

FB IMG 1699087148512 FB IMG 1699087131044 FB IMG 1699087134344 FB IMG 1699087150919 FB IMG 1699087139938 FB IMG 1699087142737 FB IMG 1699087136883 FB IMG 1699087158766 FB IMG 1699087174515 FB IMG 1699087161484 FB IMG 1699087165234 FB IMG 1699087189381 FB IMG 1699087145609

आदर्श आनंद का जन्म आदर्श आनंद का जन्म 4 नवंबर 1995 को बिहार राज्य के भागलपुर में हुआ था उनके पिता एक एक शिक्षक थे आदर्श आनंद बचपन से हैं दूसरे लोगों की मिमिक्री कर के लोगों को खूब मनोरंजन कर आते थे और आसपास के झोपड़ी के बच्चों के साथ लड़की बन कर वीडियो बनाया करते थे और टिक टॉक या यूट्यूब पर अपलोड करते थे जिसे जिसे देख कर लो आपस में बात करते थे की मास्टर जी का बेटा पागल हो गया है।

https://youtu.be/GJ6ydAp_2Qo?si=-47X-0e0W1GvRv9I

लेकिन आदर्श आनंद अपना वीडियो और कॉमेडी करना नहीं छोड़े और धीरे-धीरे लोगों ने उनके द्वारा बनाए गए कॉमेडी और नाटक लोगों को पसंद आने लगा और वायरल होने के बाद आदर्श फेमस हो गए जिसके चलते उन्हें ज़ी टीवी (ZEE TV) के मशहूर शो मूवी मस्ती विद मनीष (movie Masti with Manish Paul) कंटेस्टेंट के चुने गए जहां शो में मनीष पाल चंकी पांडे अली अजगर इस तरह के काफी एक्टरों से एक्टर ने उनकी कॉमेडी की तारीफ की आज के डेट में आदर्श आनंद बिहार के एक फेमस कॉमेडी और विवेकी में मिक्स है जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोइंग कई मिलियन में है और यह अपने टीम में 15 से 20 लोगों के के साथ काम करते हैं।

आनंद आदर्श कि अपनी के आनंद आदर्श अपने कैरियर की शुरूआत इन्होंने टिक टॉक टिक टॉक पर फनी वीडियो से स्टार्ट किए थे और टिक टॉक पर इनका करीब 5 मिलीयन फॉलोअर्स थे लेकिन 2022 में इंडिया में टिक टॉक बंद होने से इन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शिफ्ट होकर वहां पर अपना कैरियर बनाए जिसके चलते यूट्यूब यूट्यूब पर और फेसबुक साथ में इंस्टाग्राम पर इनके 4 से 5 मिलियन फॉल ओर से और यह वीडियो बनाते हैं कॉमेडी वीडियो मिमिक्री और कई बार लड़की के रोल में भी काम कर चुके हैं और हाल ही में वह जी टीवी शो और हाल ही में वे टीवी शो हुनर बाजार के पहले सीजन में पहुंचे पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया साड़ी पहनकर डांस और कॉमेडी करके आदर्श को सामने बैठे जजों ने खूब सराहा इस तरह से आदर्श आनंद एक बहुत बड़े कलाकार के रूप में आज के डेट में बिहार में काम कर रहे हैं और अकेले ही नहीं इनके साथ कम से कम 10 से 15 लोगों की टीम है जो पूरी तरह से कॉमेडी और मिमिक्री वीडियो बनाने पर काम कर रही है और यहां से लाखों रुपए महीना यह सोशल मीडिया के द्वारा लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं और अपना नाम भी कमा रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी