छुट्टी से वापस लौटे अपर मुख्य सचिव केके पाठक, फिर से संभाला चार्ज

GridArt 20231004 121355202

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 11 दिन की छुट्टी के बाद वापस लौट आए हैं। छुट्टी से लौटते ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के एसीएस का चार्ज संभाल लिया है। केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ मीडिया संस्थानों ने तो उनकी विभाग से छुट्टी और इस्तीफे तक की खबरे चला दी थीं लेकिन तमाम तरह की अटकलों के बीच केके पाठक छुट्टी से वापस लौट गए हैं और फिर से शिक्षा विभाग की कमान अपने हाथों में ले लिया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक बीते 8 जनवरी को अचानक छुट्टी पर चले गए थे। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को लिखे पत्र में केके पाठक ने लिखा था कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छुट्टी चाहिये। केके पाठक 8 जनवरी को स्वास्थ्य के आधार पर 14 जनवरी तक के छुट्टी पर गए थे। बाद में उन्होंने अपनी छुट्टी 16 जनवरी तक बढ़ा ली थी। इस बीच उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव विभाग उनके काम-काज देख रहे थे।

केके पाठक ने लंबी छुट्टी पर जाने के लिए सरकार के निर्देश पर एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। जिसके बाद मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलाई जाने लगी। दावा किया जा रहा था कि केके पाठक ने एसीएस के पद से इस्तीफा दे दिया है। केके पाठक के इस्तीफे की फर्जी खबर फैला दी गयी। अफवाह फैलाने वालों ने सरकारी कामकाज का तरीका और नियम को जाने समझे बगैर केके पाठक के इस्तीफे की खबर चला दी। के.के. पाठक ने सरकारी नियमों के मुताबिक पद परित्याग का फार्म भर कर छुट्टी पर गये थे।

इसी बीच 17 जनवरी को खबर आई कि पाठक ने अपनी छुट्टी 31 जनवरी तक बढ़ाने का आवेदन भेज दिया है। दूसरी बार छुट्टी बढ़ाने की खबर आने के बाद फिर से अटकलें तेज हो गईं। कहा जा रहा था कि केके पाठक नाराज हैं और अब शिक्षा विभाग में उनकी जगह दूसरे अपर मुख्य सचिव की ने सरकार तलाश शुरू कर दी है, हालांकि केके पाठक शुक्रवार को पटना लौटने के बाद शिक्षा विभाग पहुंचे और विभाग के एसीएस का चार्ज फिर से ले लिया और काम पर लग गए हैं।

बता दें कि केके पाठक की छुट्टी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 13 जनवरी को दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा था। नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद शिक्षख पोस्टिंग का इतजार कर रहे थे। केके पाठक के छुट्टी पर होने के कारण पोस्टिंग का काम अटका हुआ था। शुक्रवार को एसीएस का चार्ज संभालने के बाद केके पाठक ने सबसे पहले नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग वाली फाइलों का निपटारा किया है। केके पाठक के छुट्टी से लौटने के बाद अब दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जल्द ही निर्गत होगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.