बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के अपने पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज हैं। उनके कथित इस्तीफे की खबर फैलते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। केके पाठक ने इस्तीफा का कारण तो निजी बताया है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं, अब चर्चा इस बात की भी हो रही है कि केके पाठक के बाद किस अधिकारी को शिक्षा विभाग की कमान मिलेगी।
सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की फोटो भी वायरल है। वहीं लोगों के मन में सवाल है कि शिक्षा विभाग की कमान अब किसको सौंपी जाएगी। ऐसे में एक नाम है जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है। बैद्यनाथ यादव को अपर मुख्य सचिव की कुर्सी मिल सकती है। वह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को केके पाठक के पूरे कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बैद्यनाथ यादव को ही शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने 8 से 16 जनवरी तक स्वास्थ्य कारणों के चलते छुट्टी ली। वहीं, इस बीच राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनके विभागीय जिम्मेदारी पर रखते हुए अतिरिक्त प्रभार सौंपा। इसमें एक अधिकारी को केके पाठक की जिम्मेदारी दी गई।