Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ.. ले रहे पढ़ाई का लाइव जायजा.. क्या पढ़ा रहे हैं, ब्लैक बोर्ड दिखाइए…

ByKumar Aditya

दिसम्बर 13, 2024
20241213 095944 jpg

पटना। सरकारी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने नई पहल शुरू की है। उन्होंने गुरुवार को राज्य के कई विद्यालयों के शिक्षकों को वीडियो कॉल किया और वहां चल रही पढ़ाई का लाइव जायजा लिया।

इसी कड़ी में उन्होंने एक मध्य विद्यालय के शिक्षक को वीडियो कॉल पर पूछा कि आप क्या पढ़ा रहे हैं? शिक्षक ने जवाब दिया गणित। तो फिर उन्होंने कहा कि ब्लैक बोर्ड दिखाइए। इस तरह उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षक और छात्र-छात्राओं को भी देखा। प्रधानाध्यापक से पूछा कि विद्यालय की छत की मरम्मत क्यों नहीं हुई है?

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन 10 विद्यालयों में इसी तरह से वीडियो कॉल कर वहां चल रही गतिविधि की पूरी जानकारी ली जाएगी। इससे विद्यालयों में चल रहे पठन-पाठन और अन्य गतिविधि की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी।

डॉ. सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण के भितहा मध्य विद्यालय में वीडियो कॉल करके पूछा कि कितने शिक्षक आए हैं। जवाब मिला नौ शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें तीन छुट्टी पर हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें वर्गकक्ष दिखाएं। आपका नाम क्या है? फिर पूछा बच्चे स्कूल ड्रेस में क्यों नहीं आए हैं? डॉ. सिद्धार्थ ने कैमूर जिले के रामगढ़ स्थित एक स्कूल में वीडियो कॉल कर कहा कि मध्याह्न भोजन खाते हुए बच्चों को दिखाइए। बच्चों को दरी पर पंगत में नहीं बैठा देख वह नाराज भी हुए। एक बच्चे से भी पूछा कि क्या खाना बना है?


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading