Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अपर समाहर्ता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्रों को किया प्रोत्साहित

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
IMG 9941

अपर समाहर्ता (Additional Collector), विभागीय जांच, पटना द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, पिपलांवा, पटना का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं जैसे आवासन, भोजन, सुरक्षा, पठन-पाठन तथा छात्र उपस्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। निरीक्षण में विद्यालय की व्यवस्थाओं को उत्तम बताया गया।

छात्रों को किया प्रोत्साहित  

अपर समाहर्ता ने छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। छात्रों ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए। निरीक्षण के अंत में अपर समाहर्ता ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि वे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *