सुशांत राजपूत और दिशा सालियान डेथ केस में आदित्य ठाकरे से हो पूछताछ, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

GridArt 20231003 125344947

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान आत्महत्या मामले में युवा सेना चीफ एवं शिवसेना UBT के विधायक आदित्य ठाकरे से पूछताछ की जाए। इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका एक संगठन के अध्यक्ष रशीद ख़ान पठान ने दायर की है। याचिका पर पहली सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश देवेंद्र उपाध्याय और न्यायधिश आरिफ़ डॉक्टर के सामने हुई। जल्द ही इस पर विस्तार से सुनवाई होने के आसार हैं।

क्या कहा गया है याचिका में…

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान आत्महत्या मामले में ठाकरे परिवार के तीसरे वारिस आदित्य ठाकरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए। 8 जून 2020 को दिशा सालियान, आदित्य ठाकरे, राहुल कनाल, सूरज पंचोली, सचिन वाझे और एकता कपूर कहां थे, यह जानने के लिए इनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जानी चाहिए, क्योंकि हादसे की शाम यह सभी घटनास्थल के 100 मीटर के दायरे में एक साथ ही थे।

13 जून और 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, अरबाज़ ख़ान, शौविक चक्रवर्ती, आदित्य ठाकरे और संदीप सिंह कहां थे, इनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने से पता चल जाएगा। इलाके में लगे CCTV कैमरों की 2 दिन की फुटेज चैक की जानी चाहिए, क्योंकि सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे के बीच 44 बार फ़ोन पर बातचीत हुई, लेकिन दोनों के बीच क्या बातें हुईं, इसकी जांच होनी चाहिए।

2 महीने पहले राहुल कनाल ने शिवसेना UBT को अलविदा कहकर शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किया था, तब आरोप लगा था कि दिशा सालियान मामले में कारवाई के डर से राहुल ने शिंदे गुट का दामन थामा था, तब राहुल कनाल ने मांग की थी कि दिशा सालियान की फाइल फिर से खोल कर गहरी जांच की जाए। आखिर मामला क्या है और ऐसा आरोप क्यों लगा, हाईकोर्ट को केस की फाइलें खोलकर इस एंगल से जांच करनी चाहिए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.