भागलपुर, 11 अप्रैल 2025: जिले में संभावित हीट वेव (लू) और सुखाड़ की आशंका को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, पीएचईडी, पंचायती राज और आपदा प्रबंधन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश:
- सभी अस्पतालों में लू से संबंधित दवाएं, ओआरएस पैकेट, आइस पैक और AC युक्त आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
- आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
जल व्यवस्था पर ज़ोर:
- पीएचईडी विभाग को 25 अप्रैल तक सभी चापाकलों की मरम्मत कराने का निर्देश।
- विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा चापाकलों की जांच और मरम्मत करवाई जाएगी।
पशुपालन विभाग के निर्देश:
- चलंत एम्बुलेंस के ज़रिए पशु चिकित्सा सेवा चालू रखने और कैटल ट्रफ (नाद) में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
जनजागरूकता पर फोकस:
- “क्या करें और क्या ना करें” वाले पंपलेट हर गांव में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटे जाएंगे।
- बसों और छोटे वाहनों में पानी और ओआरएस की व्यवस्था करने का निर्देश।
- प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
सुझाव और एहतियात:
- खाली पेट बाहर न निकलें, नंगे पांव न चलें, बच्चों को वाहन में अकेला न छोड़ें।
- मौसमी फलों का सेवन करें, पानी साथ रखें, हल्के कपड़े पहनें और छतरी या चश्मे का उपयोग करें।
एसएसपी हृदय कांत ने सलाह दी कि लोग दिन के समय बाहर निकलने से बचें और सुबह या देर शाम में ही आवश्यक कार्य निपटाएं। उन्होंने पुलिस वाहनों में भी पानी और ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार करने की भी बात कही गई।