डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में कक्षा 1 एवं कक्षा 6 में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई

IMG 9940IMG 9940

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी 91 डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह विद्यालय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा एवं विकास के लिए उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करता है। इस सत्र में कक्षा 1 और कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 1 में लॉटरी के माध्यम से एवं कक्षा 6 में राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आवासन, भोजन, पठन-पाठन, खेल-कूद से संबंधित उच्च स्तरीय सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

आवेदन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन आवेदन: छात्र-छात्राएं अपने जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन: विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध कराया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://scst-school.co.in/student_reg.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • नामांकन हेतु संबंधित कक्षा में आयु सीमा एवं योग्यता का पालन अनिवार्य है।
  • अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Related Post
Recent Posts
whatsapp