बिहार के रोहतास के लाल अद्वैत में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है, ये नन्हे बच्चे अपने कुछ अलग कारनामों के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में नन्हे से बालक अद्वैत का नाम भी सामने आया है. दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कंपनी सराय के रहने वाले 7 वर्षीय अद्वैत को साईकोसोशल रिसर्च ऑफ इंडिया, बेंगलुरु के द्वारा ‘यूनिक अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
असाधारण प्रतिभा के कैटेगरी में मिला सम्मान
बता दें कि संस्था के सचिव डॉ. विप्लव कुमार सिंह और सचिव डॉ. लता सिंह ने सासाराम के फजलगंज में मोमेंटो, अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देकर अद्वैत को सम्मानित किया. बता दें कि नन्हे अद्वैत को यह सम्मान असाधारण प्रतिभा के कैटेगरी में दिया गया है. वहीं यह सम्मान मिलने से अद्वैत के परिवार में खुशी का माहौल है।
शास्त्रीय संगीत और विभिन्न वाद्य यंत्रों पर है पकड़
नन्हा अद्वैत सासाराम के लिटिल एंजेल प्ले स्कूल के कक्षा-1 का छात्र है. जिसे असाधारण प्रतिभा के लिए इस बार अद्वैत को यह पुरस्कार मिला है. वहीं अद्वैत साह कठिन मंत्रों का भी बखूबी उच्चारण करते हैं. इसके अलावा शास्त्रीय संगीत और विभिन्न वाद्य यंत्रों पर भी उनकी बेहतर पकड़ है. अद्वैत ने बताया कि आगे भी वे अपनी मेहनत जारी रखेंगे और अपने माता-पिता का नाम रौशन करेंगे।
“मुझे ये सम्मान मिला है, इसके लिए मुझे बहुत खुशी है. मैं शास्त्रीय संगीत सीखता हूं और हारमोनियम भी बजाता हूं. मैं चाहता हूं कि आगे चलकर मैं ऐसे कई पुरस्कार अपने नाम करूं और अने माता-पिता का नाम रौशन करूं.”- अद्वैत साह